Kissa Ke Moti Pari Ka by Prakash Manu

प्रकाश मनु बच्चों के चहेते कवि- कथाकार हैं, जिनकी रचनाएँ बच्चे ढूँढ़-ढूँढ़कर पढ़ते हैं । ‘ किस्सा एक मोटी परी का ‘ उनकी बाल कहानियों का ताजा संग्रह है, जिसमें शीर्षक कथा के अलावा उनकी ‘ निक्का और तितली ‘, ‘ होमवर्क का चक्कर ‘, ‘ खुशी का जन्मदिन ‘, ‘ मखना के रंग-बिरंगे खरगोश ‘, ‘ बुद्धू का रिक्‍‍शा कमाल ‘, ‘ कितनी सुंदर है यह धरती ‘ सरीखी एक-से-एक मजेदार और रंग-बिरंगी कल्पनाओं से सजी कहानियाँ शामिल हैं ।
पुस्तक की ‘ कितनी सुंदर है यह धरती ‘, ‘ किस्सा परी और पवन चक्की का ‘ तथा ‘ किस्सा एक मोटी परी का ‘ कहानियों में खुशदिल परियों की उपस्थिति सबको लुभा लेती है । इसलिए भी कि ये परियों कुछ निराली ही हैं, जिन्हें धरती की सुंदरता और यहाँ के सीधे-सरल इनसानों से बेइंतहा प्यार है । बार-बार वे उड़कर धरती की ओर आती हैं और यहाँ के बच्चों से दोस्ती करके घुमक्कड़ी और उछल-कूद करती हैं । बच्चों सरीखी इन नटखट परियों के अलावा कहीं समझदार चिडियाँ तो कहीं दयालु बौने बच्चों को मुसीबत में देखकर उनकी मदद करते हैं । और आखिर इन कहानियों से निकलकर वे बच्चों के दिलों में हमेशा-हमेशा के लिए नक्‍‍श हो जाते हैं ।
सच तो यह है कि ‘ किस्सा एक मोटी परी का ‘ पुस्तक बच्चों के लिए एक-से-एक लुभावनी और दिलचस्प कहानियों का गुलदस्ता है । बच्चे इन्हें पढ़ेंगे, रीझेंगे, खिल-खिल हँसेंगे और अपने दोस्तों को भी ये रसपूर्ण और मजेदार कहानियाँ सुनाए बिना नहीं रहेंगे ।

Publication Language

Hindi

Publication Type

eBooks

Publication License Type

Premium

Kindly Register and Login to Tumakuru Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Tumakuru Digital Library.

Reviews (0)

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Kissa Ke Moti Pari Ka by Prakash Manu”