Kya Aap Ameer Banna Chahte Hain? by Napoleon Hill
विश्वप्रसिद्ध मोटिवेटर और सैल्फ-हैल्प एक्सपर्ट नेपोलियन हिल की इस पुस्तक से आपको नए लक्ष्य व स्वप्न देखने की भी प्रेरणा मिलेगी, क्योंकि समृद्धि केवल सौभाग्य व यश के संकुचित पैमाने तक ही सीमित नहीं होती। आपको भी निजी, आध्यात्मिक व आर्थिक—हर पैमाने पर अमीर बनने का पूरा अधिकार है। डॉ. हिल ने देखा कि जीवन में केवल आर्थिक समृद्धि हासिल करनेवाले लोगों के पास चाहे कितने ही पैसे हों, फिर भी वे दुनिया के सबसे दुःखी व असंतुष्ट लोग होते हैं। सही मायने में अमीर होने के लिए जीवन के हर क्षेत्र में समृद्धि होना आवश्यक है।
जीवन में समृद्धि पाने और अमीर बनने के लिए डॉ. हिल ने ये ग्यारह सिद्धांत बताए हैं—
• निश्चित उद्देश्य • मास्टरमाइंड • अनुप्रयुक्त आस्था • कुछ अधिक करना • आंतरिक दीवार • व्यक्तिगत पहल • सकारात्मक मानसिक अभिवृत्ति • आत्मानुशासन • रचनात्मक दृष्टिकोण या कल्पना-शक्ति • उत्तम स्वास्थ्य • ब्रह्मांडीय नियमितता शक्ति का नियम।
साथ ही डॉ. हिल ने अमीरी के बारह महान् व चिरस्थायी लक्षण बताए हैं—
• सकारात्मक मानसिक अभिवृत्ति • अच्छा स्वास्थ्य • मानवीय रिश्तों में समरसता • हर प्रकार के भय से मुक्ति • भविष्य में उपलब्धियों के प्रति आशा • अनुप्रयुक्त आस्था • अपनी सुविधाओं को दूसरे के साथ बाँटने की इच्छा रखना • श्रम से प्रेम करना • हर विषय पर उदार रहना, लोगों के प्रति सहिष्णु होना • पूर्ण आत्मानुशासन • लोगों को समझने का विवेक होना • पैसा।
Publication Language |
Hindi |
---|---|
Publication Type |
eBooks |
Publication License Type |
Premium |
Kindly Register and Login to Tumakuru Digital Library. Only Registered Users can Access the Content of Tumakuru Digital Library.
You must be logged in to post a review.
Reviews
There are no reviews yet.